Haryanvi Singer Sangeeta Murder In Rohtak|हरियाणवी सिंगर संगीता की हत्या समेत हरियाणा की बड़ी खबरें

2022-05-24 92

#HaryanviSinger #Sangeeta #Murder
Haryanvi singer Sangeeta उर्फ Divya की Murder की गुत्थी को Delhi Police ने सुलझा लिया है। इस मामले में Police ने Ravi और Mohit को Haryana के Meham से गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों ने ही संगीता की हत्या की साजिश रची और फिर उसे अंजाम दिया। दोनों आरोपियों ने हत्या के बाद शव को दफना दिया था। संगीता का शव हरियाणा के महम से मिला है, जिसे परिजनों को सौंप दिया गया है। दोनों आरोपियों को कोर्ट ने फिलहाल दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

Videos similaires